मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में डॉक्टर आर.के. पटेल श्री राम जी के भाव शोभायात्रा में सम्मिलित होकर आरती पूजन किया। श्री राम सीता जी और महावीर हनुमान जी के दरबार में विधायक जी ने आरती पूजन कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए वरदान मांगा। श्री राम की शोभा यात्रा राम लीला मैदान से मड़ियाहू बाजार होते हुए तहसील तक जय श्री राम जय श्री राम का नारा लगाते हुए सभी भक्तजन डीजे रथ के साथ सम्मिलित हुए। डॉक्टर आरके पटेल ने कहा श्री राम हमारे पूज्य भगवान है। हम सभी प्रति वर्ष रामनवमी का पूजा करते हैं और मां दुर्गा जी की नवरात्रि के नवमी को यह पर्व मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में तहसीलदार मडियाहू,नायब तहसीलदार संदीप सिंह थाना प्रभारी मडियाहू , चंद्रशेखर यादव, राजवीर यादव, चंद्रशेखर पटेल नवनीत सिंह सुनील यादव,राजेश सिंह, सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहे।