नितेश एंकर जनता का सेवक हैं - निलेश चौधरी


 धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन हुए कई सामाजिक कार्यक्रम 

ठाणे भिवंडी - अरविंद जैसवार 

भिवंडी शहर के युवा समाजसेवक नितेश एंकर का जन्मदिन बड़े ही धुमाधाम से मनाया गया जहा पर सैकड़ो महिला पुरुष ने आकर उन्हें शुभकामनायें दी साथ ही इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यक्रम भी किए गए! 

बता दे की समाजसेवक नितेश एंकर कई वर्षो से फेनागांव,फेना पाड़ा,मानसरोवर, गणेशनगर कामतघर जैसे कई परिसारो सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं गरीबो के लिए आरोग्य शिबिर, अन्नदान,स्कूली सहायता, आरोग्य विषयी सहायता जैसे कई कार्यक्रम किए हैं जिसे लेकर उन्होंने जनता का विश्वास जीता हैं इसी कड़ी मे नितेश एंकर के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने फेना पाड़ा स्थित जनसम्पर्क कार्यालय के समक्ष जन्मदिन का कार्यक्रम का आयोजन किया था जहा पर भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी सहित कई मान्यवरो ने एंकर को शुभकामनायें दी और साथ ही चौधरी ने कहाँ की इस प्रकार के कार्य करनेवाला राजनितिक ना होकर जनता का सेवक हैं और आनेवाले नगरसेवक के चुनाव मे जनता अपने नगरसेवक के रूप मे इन्हे आशीर्वाद जरूर देगी!

इस कार्यक्रम के दौरान धर्मराजा ग्रुप के संस्थापक और वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी, संतोष शेट्टी, एडवोकेट कल्पेश ठाकुर, दिव्या ठाकुर, मयूर चौधरी, कपिल एंकर, प्रेम तिवारी, मल्लेशम कोंडी, उमेश मेंगजी,रितेश जाधव सहित कई महिला मंडल की पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने नितेश एंकर को जन्मदिन की शुभकामनायें दी तों वहीं पर आये हुए सभी मान्यवरो का आभार प्रकट नितेश एंकर ने किया और कहाँ की सभी का साथ ऐसे ही मेरे साथ रहेगा यही आशा करता हूँ!