NKT /अरविंद जैसवार
ठाणे भिवंडी: भिवंडी शहर के पद्मानगर स्थित पदमाशाली समाज हॉल में भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष थाने जिला काउंसिल की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीद दिवस मनाया गया!
बता दे की 23 मार्च को पुरे देश में शहीद दिवस मनाया जाता है इस दिन शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते अपने गले फांसी का फंदा लगा लिया था और देश के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शहीद हो गए थे लेकिन आज भी तीनो स्वतंत्रता सेनानी के मार्ग पर चलनेवाले और उन्हें याद करने वाले पुरे देश में मौजूद हैं जिसे लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष थाने जिला काउंसिल की ओर से डॉ. कामरेड विजय कांबळे के मार्गदर्शन में पद्मानगर स्थित पदमशाली समाज हाल के प्रांगण में शहीद दिवस का आयोजन कर तीनों स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा को पुष्प अर्पण करके उन्हें लाल सलाम देकर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, जहां पर सैकड़ो की तादाद में महिला पुरुष उपस्थित थे जिन्हें आए हुए अतिथियों मार्गदर्शन किया! इस अवसर पर भाकपा नेता डॉ. कॉम. विजय कांबळे,भाकपा ठाणे ज़िला सचिव कॉम.आत्माराम विशे, सहसचिव कॉम. रमेश जाधव, कॉम. लीलेश्वर बनसोडे,भिवंडी सह सचिव कॉम.विजय लोलेवार, आईयूफे के कॉम.इक़बाल हुसैन खान, कॉम.इंदु प्रकाश पांडे, कॉम.राजेश यादव, रमा अंकम, रामलम्मा दुसा सहित कई मान्यवर उपस्थित थे