NKT/ अरविंद जैसवार
ठाणे भिवंडी : भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के मार्गदर्शन में भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के तत्वावधान में सोमवार को भिवंडी के धोबीतलाव स्थित स्विमिंग पुल के प्रांगण में शानदार 'दावत-ए-इफ्तार' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे
बता दे की माहे रमजान में भाईचारा और अमन शांति बनाएं रखने के लिए और आपसी समन्वय के लिए पिछले कई वर्षो से पुलिस द्वारा इस प्रकार के इफ्तार पार्टी का आयोजन होते आ रहा हैं इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 डॉ मोहन दहिकर, सहायक पुलिस आयुक्त दीपक देशमुख,वपोनी अशोक रत्नपाराखी,गुन्हे पुलिस उपनिरीक्षक बलिराम परदेशी के मार्गदर्शन में स्विमिंग पुल प्रांगण में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जहा पर सैकड़ो रोजेदारों ने अमन शांति की दुवाये पढ़कर रोजा खोला और सभी को शुभकामनायें दी!इस अवसर में स्थानिक पूर्व नगरसेवक अनीस मोमिन,वसीम अंसारी, रय्यान मोमिन सहित कई मान्यवर उपस्थित थे तों वही पर भोईवाड़ा के वपोनी अशोक रत्नपारखी ने सभी को एकता और भाईचारे के साथ रहने की अपील की!तों वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अथक मेहनत की!