धूमधाम से मनाया गया श्री बाबा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

 



मड़ियाहूं: जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत शिवपुर  बाईपास स्थित श्री बाबा इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव मनाया गया 

     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चंद्रजीत सिंह यादव पूर्व जिला सहायक रजिस्टर रहे ,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर श्री गोरखनाथ पटेल एवं डॉक्टर रुचि शर्मा जी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई बोर्ड रहे। 

 अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक श्री पन्नालाल यादव एवं विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर नवीन यादव द्वारा बैच लगाकर किया गया। 

  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे ने आने वाले आगंतुकों का अपने कार्यक्रम के माध्यम से मन मोह लिया। 

       विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है किसी भी दिशा में अग्रसर होने के लिए शिक्षl ही मूल मंत्र है शिक्षा वह सोपान है जिससे विद्यार्थी अपने जीवन को उज्ज्वल बना सकता है विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आए हुए आगंतुकों का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया। 


                       उक्त अवसर     पर प्रधानाचार्य प्रीजा राय , अखिलेश यादव, अजय भारती, अजय कुमार मौर्य ,अखिलेश कुमार यादव, गीता यादव, प्रीति यादव ,मनोरमा विश्वकर्मा, राजू सिंह ,पुष्पा यादव ,राम सिंगर यादव ,राजेश दास ,साक्षी सिंह, संध्या वर्मा ,विनीत यादव, विनोद कुमार यादव, सहित सम्मानित शिक्षकगण, एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र यादव ने किया।