श्री राम सूरत महाविद्यालय में NSS के विशेष शिविर का समापन


मड़ियाहूं : जिले के श्री राम सूरत महाविद्यालय भोंडा मड़ियाहूं जौनपुर 735 में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ, बताया जाता है की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसिय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जो मंगलवार को संपन्न हुआ , इस समारोह के  मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रुद्रेश यादव, महाविद्यालय निदेशक सुरेखा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार और डा. परमानंद पांडे एवम्  शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ स्वयं सेवक/सेविकाएं आदि  उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने स्वमं सेवक एवम् स्वमं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया तथा समझाया। समापन के दिन स्वमं सेवक एवम् सेविकाएं बहुत ही खुश थे । कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन सकुशल कराया।