मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के रजिया कॉम्प्लेक्स में फिहा इंटरनेट प्वाइंट का इलियास कुरैशी ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया।
प्रोपराइटर सैफ कुरेशी ने बताया कि इंटरनेट से जुड़ी सारे कार्य को मार्केट से कम रेट में वह उचित कार्य ग्राहकों के विश्वास व भरोसे के साथ किया जाएगा।
इस मौके पर मौलाना फहीम, मौलाना अकबर, वारिक खान, रिजवान अंसारी, इमरान, नियाज़ अंसारी, हाफिज साकिब, मेराज TVS, डा0 वकार, वारिस, शादान अंसारी, फैसल, सर्वेश त्रिपाठी, अदनान फारूकी, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद अहमद,गयासुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी व कॉम्प्लेक्स के लोग मौजूद रहे।