जौनपुर : नईगंज , सोमवार श्री कृष्णजन्मोत्सव के पावन अवसर पर ओम माइक्रो-पैथोलॉजी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन माननीय गिरीश चंद्र यादव ( शहरी नियोजन आवास विकास मंत्री) के हाथो संपन्न हुआ ! बतादें की नईगंज ,तनुश्री मैरेज हॉल के बगल में स्थित ओम माइक्रो-पैथोलॉजी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर में सभी प्रकार के खून की जांच होती है , ओम माइक्रो-पैथोलॉजी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर के एम्.डी. डॉक्टर मनीष कुमार और डॉक्टर अमिता ने बताया की हम अपने पैथोलॉजी में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की भरपूर कोशिश करेंगे और साथ ही घर से भी सेम्पल मंगवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराएँगे !
ओम माइक्रो-पैथोलॉजी एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर
इस अवसर पर शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव, यादवेंद्र यादव, विनय गुप्ता, जयप्रकाश पाल, दिनेश यादव, वीरेंदर यादव, शैलेन्द्र कुमार, आशुतोष गर्ग , शुभचित यादव, विष्णु गुप्ता तथा डॉक्टर मनीष कुमार के पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे ! आये हुए सभी आगंतुकों का सम्मान डॉक्टर मनीष कुमार व् डॉक्टर अमिता द्वारा किया गया !