नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव को विधायक डॉ. लीना तिवारी और बीडीओ की मौजूदगी में जीजीआईसी की प्रबंधक डॉ. अनीता मौर्य ने दिलवाई शपथ


मड़ियाहूं : फिल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी और नवनिर्वाचित मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव ने आज अपने पद की शपथ ली। मड़ियाहूं की विधायक डॉ. लीना तिवारी इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित में डॉ. अनीता मौर्य (जीजीआईसी) ने रेखा यादव को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलवाई। इस समारोह में ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीओ साहब मौजूद थे। बीडीओ साहब की मौजूदगी में यह शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

आपको बता दें कि नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रेखा यादव का शपथ ग्रहण आज 20 जुलाई 2021 को हुआ। इस अवसर पर निर्वाचित हुई ब्लाक प्रमुख रेखा यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। बीडीओ समेत प्रशासकीय अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। भव्यता के साथ शपथग्रहण आयोजन होने के बाद रेखा यादव को बधाइयों के संदेश मिलने लगे।



उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को मंगलवार के दिन बासुदेव पट्टी ग्राम पंचायत में स्थित मड़ियाहूं ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख का शपथ समारोह संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में 370 मड़ियाहूं विधायक डॉ लीना तिवारी और पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव उपस्थित रहे। शपथ दिलाने वाली अधिकारी डॉ. अनीता मौर्य रहीं जो गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज की प्रधानाचार्य हैं। इस मौके पर 106 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 99 ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रेम नारायण यादव उर्फ बाबा और संदीप कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि निर्दल चुनाव जीतकर ब्लॉक प्रमुख बनीं रेखा यादव ने मड़ियाहूं में शानदार शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लिया। 

गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव की धर्मपत्नी निर्दल रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख के पद की शपथ लेने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है और उन्हें खूब बधाई दी जा रही है। रेखा यादव ने मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए वोट में प्रचंड मतों से विजय हासिल की है। 

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव निर्दल प्रेम नारायण बाबा (जिला पंचायत सदस्य) की भयहु हैं। फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण बाबा विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से निर्दलीय चुनाव लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं। 

रेखा यादव जैसी समाज सेविका की जीत दरअसल क्षेत्र की महिलाओं की जीत है। महिलाएं इस बात से खुश हैं क्योंकि रेखा यादव एक महिला होने के नाते महिलाओं का दुःख दर्द समझती हैं और वह ब्लॉक प्रमुख बनकर महिलाओं की समस्याओं का निदान करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं। जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक ग्रामीण विकास के लिए रेखा यादव काफी प्रयासरत हैं।

संवाददाता- सुनील प्रजापति