मड़ियाहूं : जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोरों का आतंक चाय हुआ है , चोर इतने मनबढ़ हो गए है की कही से भी कभी भी किसी भी वाहन की चोरी आसानी से करके निकल जा रहे है , घर के सामने हो या मार्किट में !
बतादें की शिवपुर बाईपास स्थित घर के सामने खड़ी शुभम मोदनवाल की मार्शल गाड़ी UP66B 0670 माल सहित चोरों ने की चोरी, देर रात्रि 12:00 से 3:00 के बीच में हुई है चार पहिया वाहन की चोरी , जबकि बाईपास स्थित कई दुकाने रात भर खुली रहती हैं , सोचने वाली बात यह है कि रात्रि गश्त करने वाली पुलिस कहां थी क्या ऐसे ही मड़ियाहूं क्षेत्र में आए दिन चोरी छिनैती का सिलसिला जारी रहेगा I
शुभम मोदनवाल ने बताया की रात्रि अपने चार पहिया वाहन में माल लोड करके घर के बाहर ही गाड़ी लॉक करके सो गया था सुबह जब 8 बजे नींद खुली तो देखा की न तो गाडी थी ना ही उसमे लोड किया माल , आसपास के क्षेत्रो में पता किया पर वह भी नहीं दिखी गाड़ी , तब मड़ियाहूं कोतवाली में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ तहरीर दीया I
ज्ञात हो की मड़ियाहू में तथा आसपास के क्षेत्रो में इनदिनों वाहन चोरी , और छिनैती की वारदात में इजाफा हुआ है , अभी सफ़ेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल द्वारा हो रही छिनैती की घटना से लोगो में डर ब्याप्त है ही ऊपर से ये वाहन चोर , अगर एक माह की घटना को ध्यान दिया जाय तो 16 अप्रैल मेडिकल की दुकान में सेंध लगाकर लगभग ₹३००००० की चोरी , दूसरी- घटना 5 मई को मडियाहू कोतवाली क्षेत्र बुजुर्गा में अपाचे बाइक सवार वृद्ध महिला की चैन छिनैती। तीसरी - 19 मई को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र का हो पट्टी में शादी समारोह में युवक की बाइक हुई चोरी। और चौथी 28 मई अपाचे सवार लुटेरों ने महिला के गले से चेन खींचने मेरा असफल, इसके पहले सेउर निवासी मोतीलाल विश्वकर्मा के शॉप पर अपाचे सवार दो लोगो ने उनके गले से सोने की चैन छीन फरार हो गए , शिवपुर बाईपास के पास मॉर्निंग वाक् पर निकली महिला के गले से मंगलसूत्र छीन अपाचे सवार फरार , ऐसे कई और मामले हुए परन्तु आज तक इन सबमे कोई भी पकड़ा नहीं गया , इसे मड़ियाहूं पुलिस की नाकामी कहे या लापरवाही !