जमीनी विवाद में देवरानी जेठानी को मारपीट कर पड़ोसी ने किया घायल


 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने जमीनी विवाद में देवरानी जेठानी को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान जेठानी और देवरानी का कान में पहने गए आभुषण छीन लिया है। बताया जाता है कि आलमगंज निवासी सुमन विश्कर्मा, रिंकी विश्वकर्मा कि पति रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहते हैं। जिनका पड़ोसी राजमन एवं लालमन विश्वकर्मा से काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। पड़ोसियों ने आज सुबह जमीन का निर्माण करना चाहा तो दोनों देवरानी जेठानी पहुंचकर जमीन को रोकने के लिए खड़ी हो गई। जिस पर कहासुनी के बाद आरोप है कि राजमन और लालमन पक्ष के लोग दोनों महिलाओं को जमकर पिटाई किया। उसके बाद आरोप है कि दोनों महिलाओं का मारपीट के दौरान कानों में पहनी गई जेवरात गायब हो गई। ।दोनों महिलाएं गुरुवार को थाने पहुंचकर पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट करने और जेवरात छीनने का तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। पुलिस ने तसरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज का है। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट हुआ होगा लेकिन जेवरात छीनने की बात गलत है जांच कराई जा रही है।

( संवाददाता अजय कुमार सैनी )